लेखक जनाब जे.पी.एस जौली उर्फ जौली अंकल जी के साथ ! मिलने के उपरांत जनाब जौली अंकल ने अपनी नयी पुस्तक "ग्राफोलॉजी" हमे भेट की और हमने आध्यात्मिक गुरू कल्याण मित्र पावन महाराज जी की पुस्तक "अभिज्ञान प्रकाश" भेट किया ! सचमुच अपने शुभचिंतकों के साथ मिलना सदैव एक सुखद अनुभूति देता है !
जौली अंकल के साथ