इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सोनल वर्मा ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है। हमारे जीवन में पेड़-पौधे सिर्फ जरूरत या सुन्दरता के लिए ही नहीं अपितु हमारे जीवन में इनका महत्वपूर्ण स्थान है, पौधे लगाकर कर हम अपने आज को ही नहीं बल्कि आने वाले कल को भी एक सौगात देकर जाएंगे
इनर व्हील क्लब, मुजफ्फरपुर की ओर से तुर्की में 50 पेड़ लगाये गये। जिसमें आम, लीची, अमरूद, गुलमोहर, अशोक के साथसाथ कई तरह के पौधे भी लगाये गये। इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सोनल वर्मा ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है। हमारे जीवन में पेड़-पौधे सिर्फ जरूरत या सुन्दरता के लिए ही नहीं अपितु हमारे जीवन में इनका महत्वपूर्ण स्थान है, पौधे लगाकर कर हम अपने आज को ही नहीं बल्कि आने वाले कल को भी एक सौगात देकर जाएंगे, हमारी आने वाली पीढ़ी को जीवन देकर जाएंगे और साथ ही साथ उनका भविष्य सुन्दर व सुरक्षित बनाकर जाएंगे। अतः हर व्यक्ति को जब भी मौका मिले एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। बेटियों के जन्म के समय पेड़ लगाना चाहिएयहां तक कि जब हम अपनी बेटियों को विदा करते है तो उसके साथ-साथ उसके सभी रिश्तेदारों का उपहार स्वरूप एक पौधा देना चाहिए जिसे वो लगाकर विवाह की याद के साथ-साथ पर्यावरण को भी नयी जिन्दगी दे सके। कार्यक्रम में लिली साहू, मोनिका अरोड़ा, रागिनी रानी, मंजित कौर, रूबी जयसवाल, संगिता वर्मा, गार्गी श्रीवास्तव, नुपुर इत्यादि मौजूद थीं।