नई सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने वित्त विभाग, वाणिज्य कर और वन एवं पर्यावरण विभाग का कार्यभार संभाला। पुराना सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। भ्रष्टाचार के मामले में उनकी कार्रवाई पहले की ही तरह जारी रहेगी। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन लालू प्रसाद और उनके परिवार की तरफ उनका इशारा साफतौर पर था। उन्होंने कहा कि बदले की भावना से किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जायेगीपरंतु जब भी किसी भ्रष्टाचार के मामले में कोई सबूत मिलेगा, तो वह इसे उजागर करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के कार्यकाल के दौरान हुई मिट्टी घोटाले से संबंधित सभी फाइलें मंगवाई गयी हैं। फिलहाल इनकी जांच-पड़ताल की जा रही है।अगर कोई गड़बड़ी पायी गयी, तो फिर से कार्रवाई की जा सकती है ।उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो ने उन्हें आइजीआइएमएस में मशीन खरीद में हुई गड़बड़ी में अनावश्यक रूप से परेशान किया था। जबकि इस तरह की कोई गड़बड़ी इसमें हुई ही नहीं थी। इस मामले की जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं पायी गयी थी। उन्होंने कहा कि वित्त समेत अन्य जिन विभागों का कार्यभार उनके पास है, उन विभागों में तमाम जरूरी योजनाओं और प्राथमिकता के आधार पर जरूरी कार्यों को खासतौर से फोकस करके पूरा कराया जायेगा। जीएसटी के मामले में छोटे व्यापारियों को जो भी समस्याएं आ रही हैं, उन्हें दूर करने के लिए हर तरह से कोशिश की जायेगी जीएसटी से छोटे व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। गौरतलब है कि 5 अगस्त को जीएसटी को लेकर नयी दिल्ली में सभी राज्यों के मंत्रियों के साथ एक विशेष बैठक है, जिसमें हिस्सा लेने सुशील कुमार मोदी जायेंगे। इस दौरान जीएसटी से जुड़ी जितनी भी समस्याएं हैं, उनका समाधान करने पर चर्चा की जायेगी